रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह मशीन खराब होने की शिकायत मिली जिसे बाद में ठीक करने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार संजय मैदान के अलावा कैलाशनाथ काजटु स्कूल पोलिंग बूथ में मतदान के दौरान ईवीएम (कंट्रोल यूनिट) में खराबी आ गई, जिससे मतदान प्रभावित हुआ। जानकारी के अनुसार, 61 वोट पड़ने के बाद मशीन ने काम करना बंद कर दिया, जिससे वहां वोट डालने आए मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मशीन खराब होने की सूचना मिलते ही चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची। खबर आ रही है कि जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान होते रहे। विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो जाने के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ। रायपुर में हीरापुर क्षेत्र के मतदान केंद्र में भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और समस्या जल्द हल करने की मांग कर रहे हैं।


