वैक्सिनेसन जागरूकता अभियान: रामसागर पारा वार्ड में वैलेंटियर का गठन

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी: भाजपा नेत्री नगर निगम पार्षद श्यामा साहू बताया की कोरोना महामारी का संक्रमण देश सहित हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी लगातार बढ़ता जा रहा है अब तक इस कोरोना वायरस से हजारों लोगो की मुत्यु हो चुकी है करोड़ों लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है ऐसे में कोरोना से जंग जीतने में वैक्सीन लगाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है प्रदेश सहित जिले में 18 से 45 वर्ष एवं उससे अधिक के हर लोगो को बिना डरे कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि वैक्सिनेशन से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

वैक्सिनेसन अभियान को सार्थक रूप देने और लोगो को वैक्सिनेसन के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ड में निगम की तरफ से I C E प्रशिक्षण रखा गया जिसमे वार्ड के लोगो को वेलेंटियार बनाया गया है को वार्ड के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेगे।

पार्षद ने आगे कहा की लोग बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाने के लिए बेझिझक आगे आए और इस वैक्सीन अभियान में भाग ले पार्षद लगातार अपने वार्ड में घूम घूम कर कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है और साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है उक्त प्रशिक्षण में योगेंद्र देवांगन व्याख्याता, देवेश चंदेल, मो. शेरखान रा. उ. नि. , कुसुम कश्यप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रमिला बघमरिया, भूपेश्वरी रजक मितानिन, वेलेंटीयर मोहन रजक, महेंद्र रजक, नवीन यादव, श्रवण साहू, मदन कौशिक, परदेशी टंडन, शेख हमीद कुरैशी, उजाला गुप्ता, कांता साहू, सत्यम मूर्ति आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *