यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : स्पंदन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू ने जिले के एसडीओपी, डीएसपी एवं प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ जवानों से रू-बरू होकर उनकी समस्या के बारे में पूछते हुए आवश्यक निराकरण करें। यदि कोई समस्या उनके स्तर पर निराकरण योग्य न हो, तो मुझे अवगत कराए, साथ ही जवानों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए समय-समय पर योगाभ्यास, स्पोर्ट्स आदि का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके ने अधीनस्थ स्टाफ के साथ चर्चा कर उन्हें प्रसन्न चित्त होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर दिनचर्या व स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने सहित स्वयं के तनाव को दूर करने समझाइश दिया गया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर यथासंभव निराकरण हेतु उन्हें आश्वस्त भी किया।