समाज में गुरु शिष्य की परम्परा सदैव जीवंत रहेगी- वीरेन्द्र अयोध्या पुरी गोस्वामी महाराज

यशवंत गिरी गोस्वामी,कांकेर,छत्तीसगढ़: गुरु पूर्णिमा का पर्व जिला दशनाम गोस्वामी समाज कांकेर के द्वारा हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया
स्थानीय कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः से गुरु पूजन एवं समाज के इष्ट देवताओं को याद करते हुए पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात एक सामाजिक परिचर्चा का आयोजन रखा गया था।


जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश गोस्वामी समाज के पूर्व प्रांत अध्यक्ष और अधिपति अंतरराष्ट्रीय जगतगुरु दसनाम गुसांई गोस्वामी एकता अखाड़ा परिषद, नई दिल्ली, वीरेंद्र अयोध्या पुरी गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए ।
साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव तथा उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला विशिष्ट अतिथि* के रूप में समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम में पधारे छत्तीसगढ़ गोस्वामी समाज के प्रांतीय संगठन मंत्री दीपक बन गोस्वामी, लव पुरी गोस्वामी पूर्व उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गोस्वामी समाज, तथा शंभू पुरी गोस्वामी उपाध्यक्ष जिला दुर्ग मुख्य रूप से शामिल हुए ,
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता जिला गोस्वामी समाज के अध्यक्ष होरेन्द्र गिरी गोस्वामी के द्वारा किया गया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र अयोध्या पुरी गोस्वामी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोस्वामी समाज और अधिपति, अंतरराष्ट्रीय जगतगुरु दसनाम गुसांई गोस्वामी एकता अखाड़ा परिषद, नई दिल्ली ने कहा कि विगत 14-15 वर्षों से लगातार प्रांतीय समाज के कार्यक्रम के अनुसार जिला गोस्वामी समाज के द्वारा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर समाज का आयोजन सामुहिक रूप से अपने गुरुओं के योगदान को स्मरण करने के लिए किया जाता है, समाज में गुरु-शिष्य प्रथा प्रचलित हैं,आज हमें अपने संस्कृति और परम्परा को जीवंत रखने की आवश्यकता है।

उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आपसी सहयोग और सद्भावना की भाव को जागृत करने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि एकता और सहयोग से ही समाज मजबूत होता है इस लिए सभी एक सूत्र की माला में बंधे रहें।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा कि गोस्वामी समाज भारतीय संस्कृति को आत्मसात किए हुए है तथा इस समाज में भारतीय संस्कृति की अपनी एक विशिष्ट परंपरा झलक देती है। प्रत्येक इंसान के जीवन में मार्गदर्शक (शिक्षक, गुरु) का महत्वपूर्ण स्थान होता हैं, जिन्हें भगवान् के समकक्ष समझा जाता हैं. इसी गुरु शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाते हुए गोस्वामी समाज , सभी वर्ग के लोगों को एक दिशा प्रेरक के रूप में कार्य कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला* ने कहा कि गुरु किसी भी धर्म से हो सकता हैं. सभी धर्मो से उपर उठकर एकता और भाईचारे का संदेश हमे देता हैं ,जो सकारात्मक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे वह भी गुरु हो सकता हैं। गोस्वामी समाज के इस कार्यक्रम में आने पर मुझे आध्यात्मिक वातावरण की अनुभूति हो रही है जो समाज की संस्कृति को दर्शाता है।

कार्यक्रम में लव पुरी, शंभू पुरी दीपक बन आदि विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान शासन की ओर से समाज के सदस्य लक्ष्मण पुरी को नगरपालिका कांकेर में एल्डरमैन नियुक्त होने पर समाज के द्वारा सम्मान किया गया ।

समाधि स्थल पर वृक्षारोपण कर, अपने प्रेरणा स्रोत समस्त गुरु स्वरूप पुरखों को स्मृतियों में सदा ही रखते हुए, आशीर्वाद की कामना भी की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला गोस्वामी समाज के अध्यक्ष होरेन्द्र गिरी, लक्ष्मणपुरी, रेवेंद्र पुरी, सुरेश बन, संरक्षक पूरन पूरी , पदुम गिरी, सुनील गोस्वामी विनय गोस्वामी, पितांबर गिरी, मनोहर गिरि, मदन गिरी राधेश्याम पुरी बलभद्र पुरी,मनहरण पुरी मनीष पुरी ,संजय पुरी राजू भारती, मनोहर गिरी लक्ष्मण पुरी , राजू भारती,श्रीमती विमला गोस्वामी पद्मिनी गोस्वामी, मधु गोस्वामी अन्नपूर्णा गोस्वामी, संतोषी पूजा तोसी, अपूर्वा, दुर्गा, सरला गोस्वामी , ममता गोस्वामी अर्चना , सपना ,निशित, बाबा गोस्वामी, पंकज ,हर्ष मंजू गोस्वामी ,शशि गोस्वामी ,पल्लवी गोस्वामी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए । कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील गोस्वामी विधायक प्रतिनिधि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *