नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर राज्य डीजीपी नियुक्ति में यूपीएससी की भूमिका के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दिया है।
Supreme Court declines to entertain an application of the West Bengal govt against UPSC's role in state DGP appointment
SC says the state had filed a similar application in past too which was rejected. The court also says such applications are an abuse of the process of law. pic.twitter.com/ARpf4EzVtF
— ANI (@ANI) September 3, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुवनाई करने से इनकार करते हुए कहा कि जब यह याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है तो इसे फिर से लगाने की क्या जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि बार-बार इस तरह के आवेदन से कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग होता है और अदालत का कामकाज प्रभावित होता है।