इस्राइल में बोनफायर फेस्टिवल के दौरान भगदड़, 40 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

येरुशलम : उत्तरी इस्राइल में लाग बी’ओमर बोनफायर फेस्टिवल के दौरान शुक्रवार तड़के मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना को बड़ी आपदा करार दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें, लाग बी’ओमर बोनफायर फेस्टिवल को यहूदियों का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व माना जाता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार माउंट मेरन में स्टेडियम की सीटें टूट कर गिर पड़ीं। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। एक समाचार चैनल के अनुसार घायलों में 44 लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए छह हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा।

भगदड़ की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा राहत-बचाव दल
कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद माउंट मेरोन पर हुआ यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था। वायरस के खतरे के बावजूद इस त्योहार में शामिल होने के लिए दस हजार से अधिक लोग देशभर से माउंट मेरोन पहुंचे। भगदड़ मचने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दर्जनों एंबुलेंस और इमरजेंसी सर्विस के वाहन पहुंच गए। बचाव दल ने जमीन पर पड़ी लाशों को उठाया और वाहनों में भरकर अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों से कहा कि वह इस जगह को खाली कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *