भोपाल : मध्यप्रदेश में 25 से ज्यादा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं। इन सीटों पर जीत तय करेगी की सत्ता किसके हाथ में रहेगी। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। इसी क्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया। इसे लेकर सियासी घमासान जारी है। सोमवार को कमलनाथ के बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौन धरने पर बैठ गए हैं। ये धरना करीब दो घंटे तक चलेगा।
मुख्यमंत्री के अलावा इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया धरने पर बैठे हैं। वहीं भाजपा के अन्य नेता अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने पर बैठने से पहले शिवराज चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, देश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान रखा जाएगा, हम महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan observes a two-hour 'silent protest' in Bhopal, against former CM & Congress leader Kamal Nath's remarks wherein he referred to BJP leader Imarti Devi as "item". Other ministers of the state & leaders of the party also present. pic.twitter.com/NjtM4yBR5l
— ANI (@ANI) October 19, 2020