बिप्लब् कुण्डू,पखांजूर: कोयलीबेड़ा शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत उदनपुर में बीएसएफ की चौथी वाहिनी द्वारा आयोजित किये गए विभिन्न कार्यक्रम। जहाँ उदनपुर, मुरनार,कोड़ोसालेभाट, सम्बलपुर,गट्टाकाल व अन्य स्कूलों के अलावा ग्रामीणों द्वारा भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में स्कूल उदनपुर को वाटर कूलर,सिंटेक्स। मुरनार , कोड़ोसालेभाट के स्कूली बच्चों को खेल समान व जुते वितरित की गई। उपस्थित ग्रामीणों को साड़ी,फावड़ा,छाता, व सोलर लाइट का वितरण किया गया। स्कूली छात्राओं के लिए रस्साकस्सी तो छात्रों के साथ बीएसएफ के जवानों द्वारा सौहार्द्र क्रिकेट मैच भी खेला गया। मेडिकल केम्प की सुविधाओं से ग्रामीण लाभान्वित हुए तो निःशुल्क दवाइयों के वितरण का लाभ भी ग्रामीणों ने लिया।
इससे दो दिन पूर्व में भी बीएसएफ की चौथी वाहिनी द्वारा कामतेडा में हुआ शिविक एक्शन प्रोग्राम , बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण व स्कूली बच्चे। कोयलीबेड़ा में स्थापित बीएसएफ की चौथी वाहिनी द्वारा यह आयोजन किया गया जिसमें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की भी सेवा उपलब्ध रही। एक ओर ग्रामीणों को जहां दैनिक उपयोग की सामग्री जूते, चप्पल,कपड़े,कृषि औजार, आदि वितरित किये गए तो वहीं कामतेड़ा स्कूल में बच्चों के लिए झूला व वाटर कूलर लगाए गए। शिविर के माध्यम से चिकित्सा सुविधा भी ग्रामीणों ने निःशुल्क प्राप्त की। ग्रामीणों ने अधूरे स्कूल भवन को जल्द से जल्द बनवाने हेतु पहल करने की मांग भी की जिस पर उचित पत्रव्यवहार कर यथासम्भव सहायता की बात समादेष्टा योगेश कुमार ने कही।
चौथी वाहिनी बीएसएफ के कमाण्डेन्ट योगेश कुमार ने बताया कि आवागमन की सुविधा असहज होने से लोगों को स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतीयों का सामना करना पड़ता है हमारा प्रयास है कि लोगों को बेहतर शिक्षा मीले स्वास्थ्य सेवाएं मिले व सुविधाएं लोगों को मिले ताकि लोग तरक्की करें और बेहतर जीवन यापन करें। हम शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कुछ जरूरी व दैनिक उपयोग की वस्तुयें उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।