बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : चीनी सेना द्वारा 20 भारतीय सैनिको की हत्या के विरोध में शिवसेना द्वारा मैन चैक भानुप्रतापपुर में विरोध प्रदर्शन क चीन देश के राष्ट्रपति का पोस्टर एवं झण्डा दहन कर केन्द्र सरकार से मांग किया गया कि सरकार अविलम्ब चीन के इस कृत्य हेतु जवाबी कार्यवाही कर चीन को मुंहतोड़ जवाब देवे और पुरा देश उसके इस फैसले के साथ खड़ा है और शिवसेना द्वारा देश के शहीद हुए जवानो को श्रद्धाजंली देते हुए देश कि जनता से आव्हान किया गया कि हम चीन के समस्त उत्पाद का बहिस्कार कर देश के लिये युद्ध के मोर्चे पर खड़े रहे क्यो कि चीन हमें उत्पाद बेचकर कमाये हुए पैसो से अपनी सेना मजबुत कर पाकिस्तान एवं नेपाल को मदद कर हमारे सैनिको को मार रहा है
हमें आर्थिक एवं सामरिक दोनो मोर्चो पर परास्त कर रहा है। शिवसैनिको ने केन्द्र सरकार से कहा कि अगर भारत चीन कि लड़ाई होती है तो शिवसेना कार्यकर्ता भी देश के लिये युद्ध करने हेतु सेना के साथ हर मोर्चे पर जाने तैयार है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चन्द्रमौली मिश्र, श्यामलाल गावड़े, खेमलाल माहला, रामकुमार कोला, धर्मेन्द्र यादव, सुनील धु्रव, सहदेव कोर्राम, सुरेश धु्रव, गजेन्द्र वर्मा, अजीत कचलाम, सुरेश प्रसाद, राहुल यादव।