जन कल्याण सेवा समिति ने किया शिक्षकों सम्मान

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी क्रम में धमतरी जिला के जन कल्याण सेवा समिति द्वारा शिक्षकों के सम्मान में ग्राम मुजगहन में प्राथमिक शाला में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी जिला के शिक्षकों ने उपस्थिति प्रदान की। जिसमें प्रमुख रूप से प्रधान पाठक शैलेष शर्मा , दीनबंधु सिन्हा , तृप्तिरानी म॑डावी , कोमलता गंजीर , लोकेश्वरी सार्वा , चुर्णिका वर्मा शिक्षक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खियाराम सिलोलिया ने कहा- हमारे जीवन में शिक्षक का एक अहम भूमिका रहता है। शिक्षा भी ना ज्ञान बिल्कुल अधूरा है।

अध्यक्ष- गुड्डा रजक, संरक्षक- डॉ राकेश सोनी एवं विजेंद्र देवांगन ने बताया कि इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन धमतरी स्थित ग्राम मुजगहन, प्राथमिक शाला में शिक्षकों के सम्मान में यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं श्रीफल पुष्प स्मृति चिन्ह देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने अपने सारगर्भित उध्दोधन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध एवं अपने सुविचार प्रदान कर समाज हित के क्षेत्र में शिक्षक के योगदान के बारे में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जन कल्याण सेवा समिति के सचिव हरिश चौबे ने मंच संचालन कर सभी शिक्षकों से आशीर्वाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष फुलेश्वरी रजक , मिडिया प्रभारी यशवंत गिरी गोस्वामी , टकेश्वर गिरी गोस्वामी , पवन पटेल , सुनील कुमार साहू , डी.के नेताम , बलराम पुरी गोस्वामी , हेमंत राव नन्नावारे गोविंद राव मांहली , ललिता मांहली , रामकुमारी , कामड़े , दुर्गा साहू , पुष्पा कश्यप , हेमंत हिरवानी , सीमा चौबे , गायत्री सोनी , चंदन रजक के अलावा सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *