कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई की कार्रवाई से सियासत गरमा गई है। सीबीआई ने ममता के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी समेत उनकी पत्नी रुजिरा और साली मेनका गंभीर पर भी शिकंजा कस दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार सीबीआई आज यानि सोमवार को अभिषेक की पत्नी और उनकी साली से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि यह पूछताछ कोयला घोटाले में की जा रही है।
अभिषेक की साली के घर पहुंची सीबीआई
ताजा जानकारी के अनुसार सीबीआई अब अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर पहुंची है। मेनका पर भी कोयला तस्करी में शामिल होने के आरोप हैं। इससे पहले अभिषेक की पत्नी रुजिरा ने सीबीआई से 24 घंटे की मोहलत मांगी थी।
अभिषेक की साली को भी थमाया नोटिस
बता दें कि इससे पहले सीबीआई की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पर पहुंची। एजेंसी ने यहां उनकी पत्नी को नोटिस थमाने के बाद उनकी साली मेनका गंभीर को भी नोटिस थमाया और सोमवार को जांच में शामिल होने को कहा।
वीडियो देखा, अब कागज देखिये।
इसीलिए ये लोग कागज दिखाने से डरते हैं। pic.twitter.com/J5NMDTRczS
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) February 21, 2021
अभिषेक की पत्नी रुजिरा कल यानि 23 फरवरी को सीबीआई के सामने होंगी पेश
अभिषेक बनर्जी की पत्नी कल यानि 23 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने की घोषणा की है। रुजिरा ने कहा कि वह मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए उपलब्ध है।
भाजपा सांसद ने अभिषेक की पत्नी को बताया विदेशी नागरिक
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को विदेशी करार देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि इसलिए ये लोग कागज दिखाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि रुजिरा थाईलैंड की नागरिक है।
भाजपा के सहयोगी सीबीआई और ईडी हैंः टीएमसी सांसद सौगत रॉय
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि भाजपा का कोई सहयोगी दल नहीं है। उनके एकमात्र सहयोगी सीबीआई और ईडी हैं। वे टीएमसी पर दबाव बनाने के लिए अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं। जो भी नोटिस जारी किया गया है, उसे कानूनी रूप से निपटाया जाएगा।
अभिषेक की पत्नी रुजिरा मंगलवार यानि 23 फरवरी को सीबीआई के सामने होंगी पेश
अभिषेक बनर्जी की पत्नी कल यानि 23 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने की घोषणा की है। रुजिरा ने कहा कि वह मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए उपलब्ध है।