जनपद उपाध्यक्ष के घर हत्या की नियत से हमला करने वाले 03 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

शेख इमरान,गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को धर दबोचे है जो गरियाबंद जनपद उपाध्यक्ष के घर शेख इमरान,गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को धर दबोचे है जो गरियाबंद जनपद उपाध्यक्ष के घर हथियार लेकर घुसे थे और तलवार लहरा कर इन युवकों ने घर वालों को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल पूरा मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अन्तर्गत ग्राम बारूला का है जहां 03 आरोपियों द्वारा जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव के उपर धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला करने से प्रार्थी व उसके भाई निरंजन यादव को चोंटे आने की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 452, 294, 506, 307, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया था। मामले को बड़ी गम्भीरता से देखते हुए थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के नेतृत्व में थाना प्रभारी विकास बघेल अपने स्टाफ के साथ आरोपी के पता तलाश में मौके की ओर रवाना हुए।

घेराबंदी कर रैनी जंगल से आरोपियों को किया गया गिरफ्तार….
पुलिस की टीम मौक स्थल पर पहुँची और ग्राम बारूका जाकर आरोपी के घर पर पता किये जो घटना के बाद फरार हो गये थे । मुखबीर से सूचना मिला कि तीनों फरार आरोपी ग्राम बारूला के रैनी जंगल में छुपे हुए हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धारदार हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया।  जिन्हें गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
गिरफ्तार आरोपी …
01.अफरोज खान पिता करीम मेमन उम्र 36 साल ग्राम बारूला, 02.चन्द्रप्रकाश ध्रुव पिता जगेश राम ध्रुव उम्र 21 साल ग्राम  कोकड़ी 03. संतोष साहू पिता अज्जुराम साहू उम्र 20 साल ग्राम कोकड़ी थाना गरियाबंद को गिरफ़्तार किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद…
आरोपियों के पास से एक नग लोहे का धारदार तलवार, एक नग लोहे का धारदार खंजर, एक नग लोहे का धारदार सर्पाकार छुरी बरामद कर जप्त किया गया है। जिला के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहने तथा गुण्डा बदमाशों/असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहने की कड़े निर्देश दिए है।

इनकी रही भूमिका…
इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक विकास बघेल, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, कुबेर बंजारे, गौतम साहू  आरक्षक मुरारी यादव, डिलोचन रावटे, चुमेश्वर ध्रुव, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *