नक्सली ख़ौफ को पीछे छोड़ते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम में बड़ चढ़ कर शामिल हो रहे है लोग ।

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर: बीएसएफ के 132 वी वाहिनी ने सिविक एक्शन के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत आकमेटा के पी व्ही 93 और तीसरे चरण में नक्सलियों के गढ़ कहा जाने वाले ग्राम उलिया प्रोग्राम रखा गया है। इस प्रोग्राम के होने से अंदरूनी क्षेत्रों के लोगो मे बड़ी उत्सुकता और BSF के प्रति विश्वास देखने को मिल रहा है ।इसी कारण जिस क्षेत्र में BSF द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम किया जा रहा है उस क्षेत्रों में आने वाले आस पास के 7 से 8 गांव के विकलांग  हो या वृद्ध महिलाए ,पुरूष बच्चे विधवा महिलाओं और खास तौर पर युवाओं ने इस सिविक एक्शन प्रोग्राम  में शामिल होते दिखाई दे रहा है ,जिससे लोगो मे जवानों के प्रति और भी विश्वास की झलक दिखाई दे रहा है।

बता दे की एक जमाना था उस जमाने मे सिर्फ इस क्षेत्र में नक्सली का दहशत और नक्सली का शासन  चलता था।वही उसी समय सरकारी कुछ काम काज के लिए शासन प्रशासन के लोग भी इन क्षेत्रों में जाने से पहले कई बार सोचते थे ।वही इन क्षेत्रों के लोग आज नक्सली ख़ौफ़ को पीछे छोड़ते हुए इस सिविक एक्शन प्रोग्राम बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है

बीएसएफ के 132वी वाहिनी के कमांडेंट ए.बी.के.सिंह जी उक्त कार्यक्रम में पहुचे गांव के छोटी बच्चियों  द्वारा फूल माला के साथ उनका स्वागत किया। ग्राम के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा  नृत्य  का भी प्रस्तुति दिया गया।

शिविर में निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गई।

तहसील मुख्यालय से गांव दूर होने के वजह से अनेको ग्रामीण अस्पताल पहुँच नही पाते  है जिनका इलाज़ इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के किया गया है।और शिविर में बच्चे पुरूष महिलाएं हर प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया और  सभी लोगो निशुल्क चिकित्सा सेवाएं एवं दवाई का वितरण किया गया ।

 

जरूत मंदो को जरूरी सामग्री वितरित किया गया।

सिविक एक्शन के तहत बीएसएफ के ओर से लोगो को कम्बल,चद्दर,स्पोर्ट किट,बैडमिंटन,कॉपी पुस्तक,वॉली बाल,फुट वाल ,छत्ता,लुंगी,गमछा,साड़ी,चप्पल,जूता,  ग्रामीणों के जरूरत के सभी समान वितरित किया गया।इसका कुल लागत लगभग 210000रु (दो लाख दस हजार रुपए) का सामान वितरित किया गया ,जिससे ग्रामीणों को बीएसएफ के प्रति एक विस्वास के झलक दिखाई दिए।
अंत मे क्षेत्रों के सरपंच ,उपसरपंच,पटेल और ग्रामीण मुखियाओं को 132 बटालियन के कमांडेंट ए बी के सिंह ने अपने हाथों से कम्बल और शाल से सम्मनित किया ।

बीएसएफ के कमांडेंट ए.बी.के.सिंह का कहना है कि गांव गांव में सिविक एक्शन के तहत  लोगो मे जागरूकता आई हैं लोगो के मन मे अभी जवानों के प्रति विस्वास आई है पब्लिक को हमारे साथ जोड़ना है और लोगों को मदद करना है,और किसी का कोई समस्या हो उन लोग आकर हमे जानकारी दे हम उन्हें उस समस्या का समाधन करने की पूर्णतः प्रयास करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *