रायपुर : होली क्रॉस सीनियर सेकंडरी स्कूल, कापा, रायपुर के पालको ने कहा इस कोरोना काल के दौरान जो भी आनलाईन शिक्षा स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही है । वह गुणवत्ताहिन होने के कारण पूरी तरह से औचीत्वहीन है । और इसका बोझ भी समस्त पालको के ऊपर आ रहा है ।
जैसा कि आपको भी ज्ञात है । इस कोरोना महामारी काल के दौरान समस्त पालको पर आर्थीक नुकसान का बोझ पड़ा है एवं स्कूल प्रबंधक द्वारा किसी भी प्रकार की आर्थीक राहत स्कूल फिस में पालकगणों को नहीं दी जा रही है । जिसकी मांग हमने पूर्व में भी 3-4 ज्ञापन के माध्यम से कि है । इस पर त्वारित निर्णय लेकर समस्त छात्रों को राहत प्रदान करें । आने वाले सत्रो में सी.बी.एस.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त एन.सी.आर.टी. के सिलेबस वारनी किताबे ही लागू कि जाये प्राइवेट पब्लीशर की नहीं ।
स्कूल प्रबंधक को स्कूली शिक्षा का कार्य समाजहित में बिना लाभ हानी के करना चाहिए । क्या आपका स्कूल इस नियम का पालन कर रहा है ? हमारी मांग है कि कलेक्टर , रायपुर या जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा गठित समिति से पिछले 10 वर्षा का स्कूल का विभागीय आडीट कराया जाये । अन्यथा हम समस्त पालकगण कानूनी सलाह या जन आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे । जिसको जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधक की होगी ।