रायपुर : राजधानी में हर माह के 3 तारीख को ‘नो व्हीकल डे’ का आयोजन होता है। आज शहर में साइकिल रैली निकालकर 68वां नो व्हीकल डे मनाया गया। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए जाने के लिए नो व्हीकल डे मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए और कोरोना काल में इम्यूनिटी पावर कम होने के चलते कई लोगों की असामयिक मृत्यु हुई। वहीं इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया।
लोगों को अधिक से अधिक काम साइकिल से करने या पैदल चलने की डालने के लिए प्रेरित किए जाने का प्रयास किया गया। नो वेकल डे के माध्यम से बच्चों को मास्क लगाकर भेजे जाने के लिए पाम्पलेट के जरिए जागरूक किया गया।
साइकिल रैली प्रोफेसर कॉलोनी से शुरू होकर के सेक्टर वन सेक्टर 2 और राधा स्वामी नगर होते हुए दूधाधारी सत्संग भवन के पास समापन हुआ। आज नो व्हीकल डे का आयोजन प्रमोद दुबे के अलावा सत्यनारायण नायक छाया पार्षद सहित, मुन्ना मिश्रा नीलमणि सिन्हा, निर्मल पांडे ,पंकज शुक्ला विकास जैन, सुयश शर्मा, युवराज सिंह, सेवा साहू सहित महामाया मंदिर वार्ड नागरिक शामिल