कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मोदी सरकार के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट पर कहा की इस बजट में निजीकरण को बढ़वा देने के अलावा देश मे स्थापित औद्योगिक घरानों और सार्वजनिक उपक्रमो के साथ साथ कल कारखानों को निजी हाथों में सौंपने के आलवा कोई खास बात नही है , मोदी सरकार का यह बजट आम आदमी और गरीबों के हित मे न होकर केवल कुछ चुनिंदा पूंजी पतियों के लिए जान पड़ता है ? बजट मे ऐसा कोई प्रोत्साहन नहीं है , आयकर जस का तस, न स्लैब बदला-न कोई छूट इसके साथ ही बजट मे आम जनता एवं मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं है, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ को काफी उम्मीदें थीं जो निराशा में बदली, कुल मिलाकर यह बजट अपेक्षाओं की कसौटी पर पूर्णतः निराशाजनक है ।