रायपुर। कोरोना के कारण पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण गुजरात के भरूच में छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के 150 लोग फसे हुए थे जिनके पास राशन, पानी समेत अन्य कोई मूलभूत सुविधा नही थी, जिसके पश्चात उन्होंने रामविचार नेताम से सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई थी जिसपर नेताम ने तुरंत भरूच के स्थानीय सांसद से मौखिक संपर्क कर तत्काल उचित व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया एवं गुजरात और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख मदद करने अनुरोध किया था, नेताम के अनुरोध के चलते भरूच में फसे लोगो को तत्काल राशन, पानी एवं सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराई गई थी , जिसके बाद वहां फसे लोगो के नेताम को फ़ोन कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।