रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक ने टैक्स चोरी के मामले में छापामार कार्रवाई को लेकर मंत्री से सवाल किया। कुलदीप जुनेजा ने पूछा कि 2020-21 में वाणिज्य कर विभाग द्वारा टैक्स चोरी को रोकने के लिए कितने स्थानों पर छापा मारा गया? इस छापे से कितनी कर चोरी पकड़ी गई? कितने छापे शिकायत के आधार पर और कितने विभाग द्वारा स्वत: डाले गए?
जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा टैक्स चोरी को रोकने के लिए कुल 10 स्थानों पर छापा डाला गया था। इन प्रकरणों में कर निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। कर निर्धारण के बाद कर चोरी की राशि का पता लगाया जा सकेगा। इन प्रकरणों में शिकायत के आधार पर विभाग के द्वारा दस छापा स्वत: डाले गए।
कुलदीप जुनेजा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में जांच छापे से कुल राशि 366.24 लाख की वसूली की गई। कुलदीप जुनेजा ने पूछा कि क्या छापों की कार्रवाई कम नहीं लगती। विभाग और अधिक छापे डालेगा क्या? मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि जिन विषयों की जानकारी मिली है उसके आधार पर छापे की कार्रवाई की गई है।
सवाल जवाब के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा ने जीएसटी चोरी की शिकायतों के लिए अपना सुझाव दिया। कहा कि इसके लिए हाई पावर कमेटी के गठन किया जाना चाहिए। मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि कार्रवाई समय और परिस्थिति के अनुरूप की जाती है। विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं, उन्हीं के माध्यम से काम की जा रही है।फिलहाल हाई पावर कमेटी के गठन की आवश्यकता नहीं है।