मरवाही : मरवाही में मतदान 11 बजे तक की स्थिति में 21.5 फीसदी होना दर्ज किया गया है। शुरूआती दौर में सात ईव्हीएम के खराब होने के बाद उन्हे बदला गया, उसके बाद दो और ईव्हीएम के खराब होने की खबर है, जिन्हे बदला गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने ग्राम कुम्हारी में मतदान किया है। मतदान की गति मरवाही के बीते विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से देखें तो अब भी धीमी है। हालांकि कयास है कि आने वाले कुछ घंटों में मतदान की गति बढ़ेगी।
मरवाही के गुम्माटोला मैं शुरूआती घंटों में ही मतदाताओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। मतदान करने के लिए आने वाले पुरुष और महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना के माहौल में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने आ रहे है । वहीं मास्क ओर सेनेटाइजर के प्रयोग से मतदाताओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है । कतार में डिस्टेंस बनाये रखने के लिए निश्चित दूरियों पर घेरे भी बनाये गए है ।