देवेंन्द्र शर्मा , मुंगेली : मुंगेली न्यायालय में वकील के तौर पर कार्य करने वाले वकील कृष्ण कुमार मेखले की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी,वही परिजन ने निजी क्लिनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मुंगेली न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता कृष्ण कुमार मेखले की देर शाम तबियत खराब होने पर स्थानीय निजी क्लिनिक पर उपचार के लिए गए थे परिजनों के मुताबिक इसी दौरान वहां निजी क्लिनिक के संचालक ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,वही मृतक के परिजनों ने निजी क्लिनिक के संचालक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है
निजी क्लिनिक संचालक का साफतौर पर कहना है की मृतक उनके पास जब आया तो सीने में भयंकर दर्द की बात कहते हुए दवाई लेने आया था जिसकी तबियत खराब होने परजिनों और निजी अस्पताल के एम्बुलेस को उनके द्वारा बुलाया गया जिसके बाद में उन्हें निजी अस्पताल भेज दिया गया मौत की आशंका है कि हृदयघात से हुई होगी परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। बहरहाल मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है वही मृतक की मौत लापरवाही से हुई है या हृदयघात से तो सही मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगी।