नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों का आंदोलन 55वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस बीच आज अन्नदाताओं और सरकार के बीच जो 10वें दौर की वार्ता होने वाली थी वह अब कल होगी। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक है। दिल्ली और यूपी पुलिस भी किसानों के साथ बैठक करने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंच चुकी है और उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है। वहीं राहुल गांधी भी आज किसान आंदोलन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वह एक बुकलेट भी जारी करेंगे। किसान आंदोलन के चलते बीते कई दिनों से दिल्ली के जो रास्ते बंद हैं वह आज भी बंद रहेंगे।
We don't know, we're not going (to first meeting of SC-formed committee). Nobody from the agitation approached Court. Govt brought Bill through Ordinance, it was tabled in the House. It'll go back the same route it came from: Rakesh Tikait, spox, Bharatiya Kisan Union#FarmLaws pic.twitter.com/EW0sqf7GWF
— ANI (@ANI) January 19, 2021
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की पहली बैठक शुरू, नहीं पहुंचे किसान नेता
सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों की समीक्षा के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक शुरू हो चुकी है। हालांकि इसमें कोई किसान नेता नहीं पहुंचा है।
हम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने नहीं पेश होंगेः राकेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की पहली बैठक में जाने से इनकार किया है। टिकैत ने कहा कि हमें नहीं पता, हम नहीं जा रहे हैं। आंदोलन से किसी ने कोर्ट का रुख नहीं किया था। सरकार यह बिल अध्यादेश के जरिए लाई और यह संसद में पेश किया गया। यह वापस भी वैसे ही जाएगा, जहां से आया है। कोर्ट का इसमें क्या काम।
दिल्ली और यूपी पुलिस पहुंची सिंघु बॉर्डर
दिल्ली और यूपी पुलिस सिंघु बॉर्डर पहुंंच गई है और यहां वह किसान नेताओं से मिले हैं। पुलिस किसान नेताओं को 26 जनवरी की उनकी ट्रैक्टर रैली के लिए मनाने पहुंची है। दिल्ली पुलिस का तर्क है कि यह दिन सुरक्षा के लिहाज से बहुत संवेदनशील होता है, ऐसे में इस दिन ट्रैक्टर रैली नहीं निकाली जा सकती क्योंकि इसका फायदा कुछ असामाजिक तत्व भी उठा सकते हैं।