विपुल कनैया, राजनांदगांव : सोमनी थाना क्षेत्र के टेडेसरा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद अब दो समाजों के बीच हो गया है मामूली विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और आदिवासी समाज से 3 महिलाएं घायल हुए और यादव और साहू समाज से चार पुरुष घायल हुए हैं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है पिछले 3 दिनों से लगातार इन दोनों पक्षों के बीच विवाद की बात सामने आ रही थी और दोनों पक्ष थाने पहुंच रहे थे लेकिन आज विवाद इतना बढ़ा कि मामले में पुलिस और राजस्व को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। मामला जमीन विवाद को लेकर है जिसमें आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा गांव के जमीन में अतिक्रमण किया गया है।
टेडेसरा गांव में 3 दिन पूर्व आदिवासी समाज और यादव समाज व साहू समाज के युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि यह विवाद अब आदिवासी समाज और साहू समाज व यादव समाज के बीच की हो गई दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और जमकर लाठी-डंडे चले और विवाद का कारण जमीन अतिक्रमण को बताया जा रहा है आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा गांव में लगातार जमीन का अतिक्रमण करना और समझाईश के बाद भी नहीं मानना विवाद का मुख्य कारण बन गया है।
वहीं पूरे मामले में गांव वालों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है और जमीन अतिक्रमण की शिकायत को लेकर भी तहसीलदार को आवेदन दिया है दोनों पक्षों के बीच हुए मारपीट के बाद गांव में तनाव का माहौल था जिसके बाद पुलिस की टीम और राजस्व की टीम वहां पहुंची और दोनों पक्ष को समझाइश दी गई वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से विवाद करने वाले लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।