बेलतरा के दूरस्थ आदिवासी गाँव में पहुंचे ‘दोस्त’ और उनके सहयोगी

 बिलासपुर / रायपुर ।  Pure और Dost की टीम ने बिलासपुर ज़िले में बेलतरा इलाक़े के दूरस्थ आदिवासी गाँव में कैंप किया।
सलखा धौरामुडा बसहा बरपाली लपारा लिम्हा बगदेवा बांका हरदीपारा धनवारपारा कर्री भाटापारा खमतराई सरगाढोडी मजुरपहरी रामपुर ढोडी
नेवसा नगराहीपारा कड़री ( धनुवारपारा)
(नवाडीह ) गाँवों का भ्रमण कर आदिवासियों के जीवन, रहन सहन , संस्कृति, स्वास्थ्य और उनकी समस्याओं को नज़दीक से जानने समझने का प्रयास किया । 
आदिवासियों की कुछ धुमंतु जातियाँ अभी भी समाज के विकास से दुर है । ऐसे ही महतो आदिवासियों से हमारी टीम का परिचय और धौराभांटा गाँव में हुआ. एकता परिषद के सीनियर समाजसेवी ज्ञानाधर यादव शास्त्री और पूर्व सरपंच विजय ल्क्षमी यादव गुड्डी मौसी ने हमारी टीम को आदिवासियों से मिलाने के लिये हमें विशेष सहयोग दिया ।                                                 संतोष ठाकुर, सुरज दुबे सुनील शर्मा के साथ डॉक्टर सत्यजीत साहू भ्रमण टीम के प्रमुख सदस्य थे । दोस्त और प्योर संस्था सामुदायिक बेहतरी के लिये संकल्पित है । आदिवासियों के विकास के प्रयास में संस्था अपनी भागीदारी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *