वन विभाग कर्मी ने कानून अपने हाथ मे लेकर लकड़ी तस्कर कहकर ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा

बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : वन विभाग ने लकड़ी तस्कर समझकर ग्रामीणों से किया मारपीट,बांदे थाना क्षेत्र के यहाँ मामला,मिली जानकारी के अनुसार दो भाई रात लगभग 8 बजे महारष्ट्र से खेत जुताई कर घर लौट रहा था इस बीच वन 15 से 15 कर्मी सड़क को घेर लिया,और लकड़ी तस्कर कहकर उनके साथ जमकर मारपीट किया,

दोनो भाई उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे पर वन कर्मी इतने हाबी थे की उन पर लाथघुसो के साथ तवाडतोड़ डंडे बरसने लगे,इतना मारे की एक भाई बेहोश हो गया फिर बेहोशी हालात में बांदे लेकर आये उनको डॉक्टर तक नही दिखाया गया,जैसे होश आया तो उनको गांव के पास छोड़ दिया और किसी को कहने से गाड़ी राजसद करने की धमकी दिया गया तथा कोरा पन्ने में सिग्नेसार लिया गया,

ऐसे में विभाग पर सवाल उठता है अगर लकड़ी तस्करी कर रहे हैं तो गाड़ी समेत जप्त कर आगे की कार्यवाही कर सकते थे पर ऐसा करना उचित नही समझा और कानून अपने हाथ मे लेकर बेरहमी से पीटा गया,

ट्रैक्टर जब जप्त किया गया तो ट्रैक्टर में ट्राली नही था ऐसे में कैसे लकड़ी तस्करी कर सकते हैं सबसे बड़ा सवाल है, अगर लकड़ी था तो जप्त कर पंचनामा बनाना था पर ऐसा भी नही किया गया गाड़ी को दिन भर अलग जगह पर छुपाया गया,आखिर जप्त किया गया गाड़ी को छुपाया क्यों गया,इस पर उच्च अधिकारी को कुछ पता नही,

नियमनुसार पकड़े गए गाड़ी घटना स्थल पर पंचनामा तथा लकड़ी समेत गाड़ी को जप्त किया जाना था पर ऐसा नही हुआ,2दिन बाद विभाग ने लकड़ी को लाया जाता है और ट्रैक्टर को छुपाकर रखा जाता है ऐसे में विभाग पर कई सवाल उठता है,

दोनो भाई ने गाड़ी राजसद होने के डर से गांव में भी किसी को कुछ नही बोला कई जगह से खून तथा मार की निशान अब भी स्पस्ट दिखाई दे रहा है,2 दिन तक दहशत में डॉक्टर तक नही दिखाया,घरेलू उपचार किया जा रहा था जैसे दर्द बढ़ते जा रहा था और सहन नही हो रहा था तो अस्पताल पहुचा जिसके बाद ही मामला खुलाशा हुआ,इस पर उच्च अधिकारी जानबूझकर अनजान बन रहे हैं और जांच की बात कर अपने पल्ले झाड़ते दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *