नई दिल्ली। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लंबे वक्त के बाद आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस शायद नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कोई फैसला ले लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि सोनिया गांधी ने खुद को फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष होने का संकेत दे दिया है बैठक में उन्होंने कहा कि अगर आप सभी मुझे ऐसा कहने की अनुमति देंगे तो मैं खुद को फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष के तौर पर रखूंगी। हमने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिंता के मुद्दों को बिना सोचे-समझे नहीं जाने दिया, लेकिन मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है । सोनिया गांधी का ये कहना उन नेताओं की तरफ है जो G 23 में शामिल हैं। फिलहाल सोनिया गांधी के की इस बात को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले कुछ समय के लिए सोनिया गांधी के पास ही संगठन की कमान होगी और अब फैसला पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद ही होगा। गौर है कि CWC को आने वाले समय में संगठन चुनाव पर बात करने के लिए कहा गया है। फिलहाल बैठक अभी खत्म नहीं हुई है।