शेख इमरान , गरियाबंद । जिले के ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर के पुराना बस स्टैंड में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा द्वारा बासीन – फिंगेश्वर विद्युत विभाग के खिलाफ हल्ला बोल कर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। दरअसल किसान सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के आम उपभोक्ता एवं किसान अघोषित बिजली कटौती और विभाग की लापरवाह पूर्ण रवैया से खासे परेशान हैं, शिकायत के बाद भी बिजली विभाग कोई सुध नही लेता। साथ ही बताया कि
ग्राम दुतकैय्या परसदा जोशी में पिछले तीन महीने से खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है जिसके चलते ग्रामीणों को ओव्हर लोड और बिजली बंद की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पसौद सब स्टेशन से आये दिन बिजली बंद होने के कारण सिर्रीकला, पेंड्रा, पोलकर्रा, पसौद सहित क्षेत्र के आम उपभोक्ता एवं किसान परेशान हैं। इन सब समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा ने बासीन – फिंगेश्वर विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारे लगाते हुए खराब ट्रांसफार्मर, केबल वायर, सर्किट आदि को दुरुस्त करने की मांग किये।
*पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया*
प्रदर्शन स्थल में सहायक अभियंता शिवेंद्र साहू को संभागीय अभियंता पारागांव के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा है कि क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों का वायर डायरेक्ट, खुला होने के साथ जर्जर और खतरनाक है जिससे जान माल की हानि हो रही है। 11 केव्ही ए लाइनों में पेट्रोलिंग कर शीघ्र ही इसे दूर किया जाये। प्रत्येक तीन महीने में लाइन सुधार ( पेट्रोलिंग) नियमित रूप से किया जाना चाहिए।लाइन स्टाफ बढ़ाने की मांग को लेकर किसान सभा लगातार प्रदेश सरकार से मांग कर रही है। विभागीय स्तर से क्षेत्र के विद्युत वितरण केंद्रों में आवश्यक लाइन स्टाफ की मांग प्रस्ताव उच्च विभाग को भेजा जाये। पसौद सब स्टेशन से असमय अघोषित बिजली कटौती बंद हो। परसदा जोशी (दूतकैय्या) सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर तीन महीने से खराब है उसे शीघ्र सुधारा जाये। ग्राम लचकेरा में बिजली दुर्घटना से मृत बसंती सिन्हा के परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थायी रोजगार दिया जाये। बहरहाल समस्या दूर नही होने व मांग पूरा नही होने पर अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा ने आगे उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
*प्रदर्शन में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित ।*
प्रदर्शन में किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन लाल साहू एवं प्रदेश सचिव तेजराम विद्रोही,सह सचिव ललित कुमार, ब्लॉक संयोजक रेखराम साहू के साथ कमेटी के सदस्यगण उत्तम कुमार, मनोज कुमार, मोहन लाल, सोमन यादव, नंदू ध्रुव, होरीलाल, बजरंग मानिकपुरी, जहूर राम, पवन कुमार, कोमन ध्रुव, जागेश्वर साहू, पुरुषोत्तम साहू, खेलावन ध्रुव, पदुमराम, मोती साहू, याश राम, होरीलाल, कपूर साहू, जयंतराम आदि उपस्थित रहे।