यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : धमतरी विकासखंड में बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन बेड की संख्या की कमी के कारण लोग इधर-उधर भटक रहे। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू निरंतर अपने क्षेत्र में कोविड 19 सेंटर में आवश्यक सुविधाएं संक्रमितों को मिल सके इसके लिए हमेशा चिकित्सकों एवं अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सके इसके लिए प्रयासरत रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जल्द से जल्द कोविड संक्रमित जरूरतमंदों को ऑक्सीजन बेड की अतिशीघ्र व्यवस्था करने हेतु धमतरी जिले के जिलाधीश से दूर संचार के माध्यम से चर्चा कर 50 (पच्चास) ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने के संबंध में चर्चा किए। जिस पर लॉवलीवुड कॉलेज कोविड सेंटर में ऑक्सीजन युक्त बेड में वृद्धि करने की बात कहीं। जिस पर जिलाधीश द्वारा शाम या कल तक आक्सिजन बेड सुविधा उपलब्ध होने कि बात कही। कोरोना वायरस के कारण क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी के चलते बहुत से लोगों को जान गंवाना पड़ी। जिस पर ध्यान देते हुए विधायक द्वारा ऑक्सीजन बेड सुविधा के लिए पहल की गई। जो अब अति शीघ्र पूरी होने वाली है।