विपुल कनैया, राजनांदगांव। हाल ही में प्रशासनिक फेरबदल के तहत राजनांदगांव के नए एसपी नियुक्त किए गए डी. श्रवण ने सोमवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
2008 बैच के आईपीएस डी. श्रवण का मुंगेली से राजनांदगांव तबादला हुआ है। वह पुलिस महकमे में सीनियर आईपीएस की श्रेणी में है। बतौर एसपी यह उनका 6वां जिला है। वह राजनादगांव जिले के 34वें एसपी होंगे। उन्हें नक्सल क्षेत्र में अच्छा अनुभव है , बेहतर प्रशासनिक कार्यशैली की वजह से राजनादगांव जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी मिली है। वह कोंडागांव, सुकमा, कोरबा, बस्तर, मुंगेली के बाद राजनांदगांव में पदस्थ किए गए हैं।
आज उन्हें निवर्तमान एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने प्रभार सौंपा। श्री शुक्ला को 17वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। बताया जा रहा है कि नए एसपी श्रवण नक्सल मोर्चे में काफी अनुभवी हैं। उन्होंने सुकमा, बस्तर जैसे घोर नक्सल जिलों में पूरी दमदारी के साथ काम किया।
इधर राजनांदगांव पहुंचने पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी गोरखनाथ बघेल, एएसपी सुरेशा चौबे, यातायात एएसपी गजेन्द्र सिंह, आरआई भूपेन्द्र गुप्ता, प्रशिक्षु डीएसपी रूचि वर्मा, मयंक रणसिंह, कोतवाली टीआई विरेन्द्र चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों अफसरों के बीच विभागीय कार्यों को लेकर लंबी चर्चा भी हुई।