नई दिल्ली : विदेश यात्रा करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है कि यूरोप के 16 देशों ने कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जिन लोगों को कोरोना से बचाव का यह टीका लगा है, वे इन देशों में प्रवेश पा सकते हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूरोप के 16 देशों ने अपने यहां प्रवेश के लिए कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविशील्ड टीका लगा होने के बाद भी हर देश में प्रवेश के अपने नियम हो सकते हैं। यह संबंधित देश के अनुसार अलग-अलग हैं।
It is indeed good news for travelers, as we see 16 European countries recognising COVISHIELD as an acceptable vaccine for entry. However, despite being vaccinated, entry guidelines might vary from country to country: Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute of India pic.twitter.com/oOJG1i1UGt
— ANI (@ANI) July 17, 2021