यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : कोरोना की रोकथाम और आम जनों को इससे बचाने के लिए जान जोखिम में डाल दिनरात ड्यूटी पर तैनात रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले धमतरी के कोरोना योद्धाओं के प्रति उदगम सेवा संस्थान रायपुर ने आभार व्यक्त किया है। समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के चिकित्सकों, स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों ,समाजसेवियों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को साधुवाद दिया है ,धमतरी पुलिस अधीक्षक बी पी राजभानु , अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल जी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी के तुरे , कोविड 19 नोडल अधिकारी विजय फूलमाली , सिविल सर्जन डॉ. एसएमएम मूर्ति,शहरी कार्यक्रम प्रबंधकअनुराग गुप्ता ,धमतरी महापौर विजय देवांगन, समाजसेवी रामु रोहरा ,पंकज महावर ,योगेश गुप्ता , ज्योति लुनिया ,जानकी गुप्ता ,पम्मी रोकड़िया का सम्मान समिति की अध्यक्ष अनिता खंडेलवाल द्वारा किया गया, उन्होंने कहा इन दिनों कोरोना से सभी लोग डरे सहमे हैं। सभी अपने-अपने घर में कैद हो गए हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने घर-परिवार को छोड़ हमारी सुरक्षा में लगे हैं। प्रशासनिक पदाधिकारी किसी को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा खयाल रख रहे हैं। ऐसे में हम सभी को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के साथ-साथ गाइडलाइंस का भी पालन करना चाहिए, ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में हमारी विजयी हो।
आंध्रा उत्सव ,केरला उत्सव ,मारवाड़ महोत्सव, छत्तीसगढ़ महतारी जैसे अनेक आयोजनों की को ऑर्डिनेटर रह चुकी अनिता खंडेलवाल ने सभी कॅरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।