चीन में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, आपातकाल की घोषणा

बीजिंग : दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलाने वाला चीन हाल तक दावा कर रहा था कि उसने अपने यहां महामारी को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन वहां एक बार फिर स्थिति बिगड़ती जा रही है। चीन में कोरोना वायरस के मामलों की ताजा लहर को देखते हुए कोरोना से मुकाबला करने के लिए 3.7 करोड़ की आबादी वाले एक प्रांत ने ‘आपातकाल’ की घोषणा कर दी है। साथ ही कोरोना की दूसरी लहर की आशंकाओं के बीच यहां बड़े पैमाने पर कोरोना परीक्षण किया जा रहा है।

उत्तर-पूर्वी प्रांत हेइलोंगजियांग की सरकार ने बुधवार को तत्काल आपातकाल घोषणा की, ताकि निवासियों को जब तक बहुत ज्यादा जरुरी काम न हो, प्रांत नहीं छोड़ने का आदेश दिया जा सके। इस बीच हेबेई प्रांत जो बीजिंग को चारो तरफ से घेरे हुए है, की राजधानी में कोरोना वायरस परीक्षण के दूसरे दौर के दौरान उप-शून्य तापमान में भी लाखों लोगों का तांता लगा रहा।

लगभग 7.5 करोड़ की आबादी वाला यह प्रांत, चीन में कोरोना के सबसे गंभीर नए लहर में नया कोविड-19 उपरिकेंद्र बन गया है। चीन ने 2019 के अंत में वुहान में उभरने के बाद से कोरोना वायरस को नियंत्रण में ले लिया था। लेकिन हाल के सप्ताहों में मामलों की हकीकत सामने आई है, स्थानीय मामलों में लॉकडाउन, तत्काल यात्रा प्रतिबंध और लाखों लोगों के दस बार परीक्षण के व्यापक मामलों को देखा गया है।

देश के उत्तरी क्षेत्रों में दो करोड़ से अधिक लोग अब किसी न किसी रूप में बंद हैं। हेइलोंगजियांग के 3.7 करोड़ निवासियों को भी आदेश दिया गया है कि वे क्षेत्र को तब तक न छोड़ें जब तक कि पूरी तरह से आवश्यक काम न हों, और सम्मेलनों और समारोहों को रद्द कर दें। यह कार्रवाई बुधवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आने के बाद  की गई है। इन 28 लोगों में 12 एसिंप्टोमेटिक शामिल थे, जिसका अर्थ है कि वे वायरस से संक्रमित थे लेकिन अभी तक लक्षण नहीं दिख रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *