रायपुर : देशभर में केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर के लिए इकट्ठा किए जा रहे चंदा को लेकर अलग-अलग राजनीतिक मंचों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि इनके राम सिर्फ राजनीति के लिए हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालोद दौरे पर निकलने से पहले मीडिया को संबोधित करते भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भी उनके बयान पर आड़े हाथों लिया, जिसमें उनहोंने भूपेश सरकार को राम मंदिर के लिए 101 करोड़ रुपये दान को कहा था। मुख्यमंत्री ने इस बयान के लिए बीजेपी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके राम सिर्फ राजनीति के लिए हैं
केंद्र की भाजपा सरकार ने राम मंदिर को धंधा का जरिया बना लिया है। बीजेपी को तो सबसे पहले उस पैसे का हिसाब देना होगा, जो 1992 में शिलापूजन के वक्त पूरे देश और छत्तीसगढ़ से करोड़ों रुपये चंदे के रूप में इकट्ठा किया गया था।
मुख्यमंत्री ने भगवान राम को लेकर ही पूछे गये एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भगवान राम कभी बीजेपी की आईडोलॉजी नहीं रहे। राम का तो नाम हमारे गांधीजी ने लिया, जब उन्हें गोली मारी गई तो उन्होंने अंतिम समय में कहा था हे राम भाजपा के लिए सिर्फ और सिर्फ राजनीति का साधन है राम।
भाजपा की स्थिति आडवाणी की रथयात्रा के पहले क्या थी, भाजपा ने राम का नाम सिर्फ राजनीति के लिए इस्तेमाल किया है। भाजपा हिंदुओं के नाम पर चुनाव जीतती है, उन्होंने हिंदूओं के लिए क्या काम किया है, उनके लिए हिंदू कौन है क्या किसान हिंदू नहीं है, क्या बुनकर हिंदू नहीं है, क्या व्यापारी हिंदू नहीं है?