रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन पर राजधानी वासियों को सौगात दी है। सीएम भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम रायपुर के माध्यम से समस्त राजधानीवासियों को महानगरों की तर्ज पर रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को स्मार्ट सिटी के अनुरूप बनाने अपने जन्मदिन पर 2 मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों की पूजा करके हरी झंडी दिखाकर मशीनीकृत सफाई कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद रहे।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि रायपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों में मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों से मशीनीकृत सफाई कार्य किया जाएगा। महापौर ढेबर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में सरकार की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर सड़कों की धूल से होने वाले वायु प्रदूषण को मशीनीकृत सड़क सफाई कार्य के माध्यम से कम करने कृत संकल्पित होकर कार्य करवाएगा।
इसमें मशीनों के माध्यम से मुख्य मार्गों की सड़क सफाई का कार्य करवाया जाएगा। इसमें आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जायेगा। जिनके द्वारा सड़क पर फैली धूल को सफाई के साथ-साथ मशीन में ही एकत्रित कर लिया जाएगा। इस प्रकार सड़कों की धूल के हवा में मिश्रित न होने पर राजधानी शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार आयेगा।
महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें नगर निगम रायपुर एवं राजधानीवासियों की ओर से जन्मदिन पर सभी नागरिकों को राजधानी शहर की सफाई व्यवस्था स्मार्ट सिटी के अनुरूप बनाने एवं वायु प्रदूषण कम करने मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन से मशीनीकृत सफाई कार्य के शुभारंभ की शानदार सौगात देने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।