शेख इमरान , गरियाबंद । जिले में प्रशासन की सुस्त रवैये के चलते अवैध रेत, मुरम उत्खनन माफियाओं के हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहे है। जिले के अलग अलग इलाकों में रेत माफ़िया खनिज विभाग के नाक के नीचे से बेख़ौफ़ रात दिन अवैध रेत निकाल रहे है। न परियावरण का ख्याल न ही एन जीटी के नियमों का । वही फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम कुण्डेल में भी अवैध रेत निकालने की बड़ी तैयारी किया जा रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत सहित जिला प्रशासन को भनक तक नही है। रातो रात रेम बनाया जा रहा है। रेत निकालने रोड बनाया जा रहा है। कोई जान न सके इस लिए पूरा काम अंधेरा होने पर ही करते है। और दिन में गाड़ी आस पास कही खड़ा कर दिए रहते है। यह सब काम पिछले दो तीन हफ़्तों से चल रहा है।
*पुल के नीचे से निकाल रहे थे अब बड़ा प्लानिंग !*
रेत माफ़िया कुण्डेल से लगे तरीघाट पुल के नीचे से रात करीब 12 व 4 बजे के बीच रेत निकालते थे। जब इस खेल का पर्दाफाश जनमंत्र न्यूज़ ने ख़बर के माध्यम से किया तो कार्यवाही के डर से अब स्थान बदल दिए और इनका अब नया ठिकाना कुण्डेल ग्राम पंचायत के बगल से एक रास्ता नदी की ओर गया है जो मुख्य मार्ग से नज़र नही आता वही ठिकाना बना लिए है जहां अब बड़ी तादात में अवैध रेत उत्खनन करने रेम व रास्ता मनाया जा रहा है।और पंचायत के साथ प्रशासन को इसकी भनक तक नही है।
*जिले भर में अवैध रेत उत्खनन चरम पर*
कुण्डेल ही एक ऐसा जगह नही है जहां रेत का खेल चल रहा है। जिले के कई गांव है जहां के नदी से अवैध रेत रात के वक्त निकाला जा रहा है।और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोई है। अब माफ़िया रात के वक्त को चुनते है और धड़ल्ले से राजस्व को चुना लगा कर मोटी रकम कमाने में जुटे है।खनिज विभाग के अधिकारी ने कहा कि ऐसे अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन अवैध रेत और मुरम खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने क्या सख्त कदम उठाती है।