भूपेश सरकार ने इस साल 475.7 करोड़ की दवा जनता में वितरित की जबकि रमन राज में केवल 131.5 करोड़ की दवा जनता को दिये थे

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का जन औषधि केंद्रों (जेएके) के माध्यम से सस्ती दवाओं के वितरण में बाधा डालने का पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का आरोप हास्यास्पद है और तथ्यों पर आधारित नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने जन औषधि केंद्र चलाने के लिए राज्य सरकार के परिसर (जैसे मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी आदि) के भीतर 122 प्रमुख स्थानों में जगह, निर्मित क्षेत्र और संबंधित सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तथ्यहीन आरोप प्रदेश की भूपेश सरकार पर लगाये है कि सरकार ने सस्ती और मुफ्त दवा नहीं दे रही है जबकि रमन राज में जहां तक जन औषधि योजना का सवाल है राज्य सरकार ने इसके लिए राज्य के अस्पतालों में सबसे अच्छी जगह पर 122 दुकानों को स्थान दिया है। जन औषधि के लिए दवाये भारत सरकार की संस्था ब्यूरो ऑफ फार्म द्वारा प्रदाय की जानी है परंतु उन्होंने 600 दवाओं में से केवल 250 दवाये ही प्रदाय की हैं। यह भारत सरकर की विफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *