कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का छत्तीसगढ़ में असर, सड़कों पर निकले कांग्रेस कार्यकर्ता

रायपुर : कृषि कानूनों के खिलाफ 13 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों से दिल्ली चौतरफा घिर चुकी है. आज भारत बंद की अपील की है. 20 सियासी दलों और 10 ट्रेड यूनियंस भारत बंद का सपोर्ट कर रही हैं. इसका असर दिखना शुरू हो गया है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोक दीं. महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले के मलकापुर में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के लोगों ने एक ट्रेन रोक दी. हालांकि, पुलिस ने कुछ ही देर में इन्हें ट्रैक से हटाकर हिरासत में ले लिया.

कृषि कानूनों के विरोध में छत्तीसगढ़ में बंद का असर..
कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान भारत बंद कर रहे हैं. राजधानी रायपुर में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला है. कांग्रेस के साथ तमाम विपक्षी दलों ने इसे अपना पूरा समर्थन दिया है. सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए. वहीं कार्यकर्ताओं के साथ संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद हैं.

आवश्यक सेवाओं यानी कि सब्जी बाजार, डेयरी, दवा दुकानों को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के दुकानें व्यवसाय बंद रहेंगे. रायपुर में पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला पेट्रोल पंप संघ के पदाधिकारियों ने लिया है और उन्होंने छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ को अपना समर्थन भी दिया है किसानों का कहना है कि बंद सुबह से शाम तक और चक्का जाम सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि ऑफिस आने-जाने वालों को दिक्कत नहीं हो. हालांकि, एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं और शादियों में लगी गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा. उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *