कोरिया के हल्दीबाड़ी में दहशत का माहौल..जमीन फटने से गिरा घर..जमीन पर आ गई मोटी मोटी दरारे

एच. कारफार्मा,चिरमिरी/कोरिया: कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी के हल्दीबाड़ी स्टेट बैंक के पास जमीन फटने से जहां सड़कों पर और जमीन पर मोटी मोटी दरारें आ गई हैं वही एक मकान भी गिर गया है

आपको बता दें कि- कोरिया जिले के चिरमिरी जो की एसईसीएल कोयले का उत्खनन करता है वही हल्दीबाड़ी स्थित शहर जमीन फटने से जहां एक मकान गिर गया है वहीं सड़कों और जमीनों में मोटी मोटी दरारें फट गई हैं और उन दरारों से धुआ निकल रहा है वही समाचार मिलने तक शासन प्रशासन का कोई भी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित नहीं रहे नाही साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी के कोई कर्मचारी घटना वाली स्थान तक पहुंचे रहे

गौरतलब हो कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी खुली खदान और बंद खदान के माध्यम से कोयले का उत्खनन कर्ता है साथ ही नीचे कोयले के भंडारण में आग लगे होने के कारण जगह जगह से जहरीले धुआं निकलते रहते हैं मीडिया में कई बार खबर प्रसारण होने के बाद भी आला अधिकारी किसी भी प्रकार का संज्ञान लेने से अभी तक किनारे रहे हैं आज की हुई इस घटना में जहां जमीन फट गई वही एक मकान भी गिर गया हालांकि मकान गिरने से किसी की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन जिस प्रकार से कहा जाता है कि चिरमिरी अंगारों पर बसा हुआ एक शहर है जहां कभी भी हादसे हो सकते हैं किंतु स्थानीय शासन प्रशासन के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि सिर्फ महज खानापूर्ति कर रहे हैं। इससे तो साफ साफ जाहिर होता है कि क्षेत्रीय व नगरीय प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *