बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर: एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी ने बांदे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।
बांदे को तहसील का दर्जा और कॉलेज खोलने में सरकार के द्वारा पहल नही किया जाएगा तो करेंगे उग्र प्रदर्शन-सुजीत कर्मकार,संघठन प्रभारी विधानसभा अन्तागढ़।
बांदे क्षेत्र की जनता को पहले बीजेपी ने धोका दिया है,अब कांग्रेस सरकार भी उन्ही के कदमों पर चलने लगी है-भंजन विशवास,मंडल प्रभारी बांदे। बांदे उपतहसील को तहसील के दर्जा देने के लिये क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षो से शासन-प्रशासन को अपनी माँगो को अवगत कराते रहे है लेकिन आज तक कोई पहल नही हुआ है। बांदे में कॉलेज खोलने के साथ तहसील बनाने को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर नायाब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने कहा कि क्षेत्र की मांगों को लेकर आज हम लोग सांकेतिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे है,यदि हमारी माँगो पर अगर कोई पहल नही किया जाएगा तो जनआंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। वही धरना प्रदर्शन में विधानसभा संघटन प्रभारी सुजीत कर्मकार ने कहा कि बांदे में कॉलेज नही होने के कारण यहाँ से कई बच्चे उच्च शिक्षा के लिये वँछित हो जाते है,या जिनके पास पर्याप्त साधन हो वो बाहर जाते है। क्षेत्र की जनता चाहती है कि बांदे में कॉलेज खुलने से यहाँ के बच्चों को बाहर उच्च शिक्षा के लिये जाना नही पड़ेगा,उन्ही यही पर सारा सुविधा मिल जाएगा।
दूसरी हमारी माँग है कि उपतहसील बांदे को तहसील के दर्जा देने से क्षेत्र की जनता को कई किलोमीटर का सफर पखांजुर जाना नही पड़ेगा।हम शासन से मांग करते है कि बांदे को तहसील बनाया जाए। मंडल प्रभारी भंजन विशवास ने कहा क्षेत्र की जनता को पहले बीजेपी ने छला है अब कांग्रेस सरकार भी उसी के पदचिन्हों पर चलने लगी है।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरेश चक्रधारी जिला अध्यक्ष कांकेर,ऋषिकेष मजूमदार विधानसभा अध्यक्ष,प्रशांत हलदार,प्रदीप मंडल,देवकुमार,भंजन विशासव, सुजीत कर्मकार,वासुदेव राय,विजय मजूमदार,शंकर सरकार,उत्तम चौधरी,प्रदीप चक्रधारी,मिथुन,शुभंकर कर्मकार,परिमाल,सुरजीत मिस्त्री,दिनोबन्धु विशवास,पंचानंद विशवास,विजय बाछड़ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।