ग्राम पंचायत तरसीवा में नवनिर्मित गौठान का अतिथियों ने गोबर खरीद कर किया शुभारंभ

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : ग्राम पंचायत तरसीवा मे अतिथियों द्वारा नवनिर्मित गौठान का शुभारंभ फीता काटकर किया गया साथ ही अतिथियों ने वहां के एक पशुपालक द्वारा गोबर खरीद कर नगद रकम दे गौठान का उद्घाटन किया।

गौठान के उद्घाटन पर कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर गांव में गौठान सरकार की एक महती योजना है जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना है जि गौठान से ग्राम वासियों को अनेक लाभ आगे चलकर मिलेंगे यहां गोपालको द्वारा गोबर बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबुत कर सकते हैं साथ ही जिस गोबर से किसानों को खेत में डालने लायक उर्वरक उपलब्ध होगी जिससे कृषि भूमि उपजाऊ हो जाएगी साथ ही अनेक प्रकार के लाभ लोगों को मिलेगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर ने लोगों से अपील की किसान भाई अपने पैरों को यहां दान कर गायों के लिए चारे की व्यवस्था कर सकते हैं जो एक प्रकार से गौ सेवा भी हे।

जिस कार्यक्रम में कांति सोनवानी जिला पंचायत अध्यक्ष, शरद लोहाना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, निशू चंद्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष, राजू चंद्राकर जनपद सदस्य, अमरदीप साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, गुंजा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत ,श्रीमती दीपेश्वरी साहू ग्राम पंचायत तरसीवा सरपंच, अजब नेताम उपसरपंच ,सुभाष साहू सचिव, परमेश्वर गिरी गोस्वामी ग्राम पटेल ,गुरु गोपाल गोस्वामी ,विवेक यदु, अर्जुन पुरी गोस्वामी इस पावन अवसर पर ग्राम पंचायत तरसीवा के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *