अमेरिका में भारतीय छात्र ने बनाया अनूठा चैंबर, घबराहट के समय भावनाओं को काबू करने में करेगा मदद

वाशिंगटन : अमेरिका में एक भारतीय ने ऐसा अनूठा चैंबर (कक्ष) तैयार किया है। उसका इस्तेमाल सार्वजनिक स्थान पर अत्यधिक घबराहट महसूस होने के समय किया जा सकता है। दावा किया गया है कि इसके इस्तेमाल से भावनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

32 वर्षीय कार्तिकेय मित्तल ने पीटीएसडी यानी किसी त्रासदीपूर्ण घटना के बाद तनाव के कारण पैदा होने वाले मानसिक विकार (पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) से निपटने में मदद करने के लिए कक्ष तैयार किया है। विकार के कारण व्यक्ति के सामाजिक जीवन में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं और उसे रोजाना के काम करने में भी परेशानी आ सकती है।

मित्तल ने डिजाइन और इंजीनियरिंग में अपने ज्ञान और मनोचिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान की मदद से ‘रीबूट’ नामक कक्ष बनाया है। कक्ष को विश्वविद्यालय परिसरों, अस्पतालों, हवाई अड्डों, मॉल और भीड़ वाले अन्य स्थानों पर लगाया जा सकता है।

यह कक्ष संवेदी उद्दीपन को नियंत्रित करता है और ऐसा माहौल मुहैया कराता है, जिसमें व्यक्ति बिना किसी बाधा के अपनी भावनाओं पर काबू पा लेता है। ‘रीबूट’ के नाम से बनाए गए कक्ष की चौड़ाई पांच फीट और ऊंचाई 7.5 फुट है और इसे चार फुट तक गहरा किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *