विधायक रामकुमार यादव ने दिया पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के पत्र का उन्ही के लहजे मे जवाब

बसन्त चन्द्रा,जांजगीर डभरा: चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र : चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने पत्र लिखकर वर्तमान विधायक राम कुमार यादव जी से कुछ जनता से जुड़े सवालों के जवाब मांगे थे जिसका जवाब यादव ने उन्हीं के लहजे में देते हुए कहा कि,, माननीय पूर्व विधायक जूदेव जी मै तो गरीब किसान मजदूर का ही बेटा हूं । मैं चाहकर भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय नहीं कर सकता और न ही दूर रह सकता हूं । यही कारण है कि मैं विधानसभा सत्र के समय को छोड़कर बाकी समय हमेशा चन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने गरीब किसानों के बीच अपना समय व्यतीत करता हूं |

जनता को धोखा देने की तो कोई बात ही नहीं रहती क्योंकि हम जैसे गरीब किसान मजूदर परिवार से बने नेता हमेशा जनता की सेवक बनकर रहते हैं । रही बात साराडीह बैराज के प्रभावित किसानों की मुआवजे की तो छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस सरकार आने के बाद दिसंबर 2018 से 11.11.2020 तक जिला जांजगीर – चांपा में मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरियागढ़ मे 23 किसानों को 1984168.00 रु . , मांजरकुद में 14 किसानो को 1624467.00 रु . , नवापारा ड मे 80 किसानों को 150037798.00 रु . और सकराली में 94 किसानों को 82377148.00 रु . की राशि का 234 किसानो में से 211 किसानों को कुल 236003581.00 रु . की राशि का भुगतान किया जा चुका है । जिसमें से नवापारा ड में 9 किसानों व सकराली में 14 किसानों को मिलाकर कुल 23 किसानों का भुगतान राशि 67268896.00 रु . बाकी है । इसी प्रकार कलमा बैराज के प्रभावित किसानों की मुआवजे की बात करे तो याम कलमा मे 23 किसानों को 6167494.00 रु . , महादेवपाली के 28 किसानो को 22716905.00 रु , चन्द्रपुर के 253 किसानो को 1320727404.00 रु . और कांशीडीह के 4 किसानों को 176161.00 रु . का कुल 338 किसानों में से 315 किसानों को 1349787964.00 रु . का भुगतान किया जा चुका है तथा ,, कलमा मे 3 किसान महादेवपाली में 3 किसान , चन्दपुर मे 16 किसान , कांशीडीह में 1 किसान कुल 23 किसानों का 35995158.00 शेष राशि का भुगतान बाकी है । बाकी प्रभावित व्यामों के किसानों का मुआवजा भुगतान की राशि वर्तमान में कोरोना काल के चलते प्रक्रिया अधीन और रही बात 100-100 रु . चंदा लेने की तो , जनता अच्छी तरह से जानती है कि चंदा किसने लिया था और किसके खजाने में जमा हुआ था । इस तरह का घटिया काम हम जैसे गरीब स्तर के नेता नहीं करते ।

हमारी कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आते ही सबसे पहले किसानों के हित क्षेत्र में काम किये हैं जिसका ताजा उदाहरण किसानों की कर्जमाफी एवं धान मूल्य मे वृद्धि है । जिस कार्य को भाजपा सरकार 15 वर्षों में नहीं कर सकी , हमारी कांग्रेस सरकार ने महज कुछ ही दिनों में कर दिखाई और रही बात मेरे बड़े नेता होने की तो मै हमेशा से ही गरीब किसान वर्ग का प्रतिनिधित्व करते आया हूं और हमेशा करता रहूंगा । छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा सच मे इन्ही किसानों के बदौलत कहा जाता है पर आज इन्हीं किसानों के पूर्वज जमीन को भाजपा सरकार ने छीनकर कंपनी के हाथो बेच दिया है और किसानों को मालिक से नौकर बनाने का काम आपके भाजपा सरकार ने किया है ।

ये किसान हमारे अन्नदाता हैं , मैं इस बात से इंकार नहीं करता हूं क्योंकि मैं एक गरीब किसान का बेटा हूं और गरीबी और बेरोजगारी क्या होती है मुझसे बेहतर आप राजपरिवार नहीं समझ सकते । लाल बहादुर शास्त्री जी ने ” जय जवान , जय किसान ” का नारा दिया था और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने इन्ही किसानों की जमीन को छीनकर पूंजीपतियों को दे दिया है । इसी के साथ पूरे चन्द्रपुर क्षेत्रवासियों एवं मेरे द्वारा आपको और आपके परिवार को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं | आपका जीवन मंगलमय हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *