पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की, कहा- भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा

वियना : यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना शहर के एक कैफे और रेस्तरां में आतंकी हमला हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि इसमें दो लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में एक हमलावर भी शामिल है। ऑस्ट्रिया पर ये हमला कोरोना वायरस लॉकडाउन से पहले हुआ। इस हमले में दो लोगों की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की खबर है।

ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने आतंकी घटना के कुछ घंटे के बाद कहा, हम राजधानी वियना में एक घृणित आतंकी हमले के शिकार हैं जो अभी भी जारी है। उन्होंने कहा, एक हमलावर को ढेर कर दिया गया है, लेकिन अभी कुछ हमलावर सक्रिय हैं। हमलावर आधुनिक हथियारों से लैस हैं। इससे पता चलता है कि वे कितनी तैयारी से आए हैं।

पीएम मोदी ने की घटना की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वियना में हुए नृशंस आतंकी हमलों से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरे संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’

पुलिस ने कहा, स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे सिटी सेंटर में एक सड़क पर गोलीबारी की पहली घटना सामने आई। उन्होंने बताया की राजधानी के छह इलाकों में गोलीबारी की गई है। एक अपुष्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर हथियारों को हाथों में लिए सड़कों पर गुजर रहा है और लोगों पर सरेआम गोलीबारी कर रहा है।

अभी तक हमले के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि यह एक यहूदी-विरोधी हमला था। उन्होंने कहा कि यह हमला एक यहूदी उपासनागृह के पास हुआ है, जिससे इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। हालांकि, हमले के वक्त यह बंद था।

गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा, सेना को आदेश दिया गया है कि वह शहर के महत्वपूर्ण इलाकों की सुरक्षा करे। इसके अलावा आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसवाले हमलावरों की तलाश में जुट गए हैं। उन्होंने वियना के लोगों से कहा है कि वे घरों में ही रहें। साथ ही अभिभावकों से कहा है कि वह मंगलवार को अपने बच्चों को स्कूल न भेजें।

चांसलर कुर्ज ने एक हमलावर को ढेर करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की है और वचन लिया है कि हम कभी भी आतंकवाद से नहीं डरेंगे और इन हमलों का मुकाबला हर तरह से करेंगे। वियना के मेयर माइकल लुडविग ने कहा है कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से सात की हालत गंभीर है।

वियना में यहूदी समुदाय के प्रमुख ओस्कार ड्यूट्स ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्य उपासनागृह को निशाना बनाया गया था या नहीं। एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने अपनी खिड़की के नीचे सड़क पर स्थित बार के बाहर बैठे लोगों को हमलावर द्वारा गोली मारते देखा। हमलावर ने वहां करीब 100 राउंड गोलीबारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *