सराहनीय कार्य : शिक्षा की अलख जगा रहे ग्राम भेड़ीकोना के शिक्षित युवक,युवतियां

बसन्त चन्द्रा ( जांजगीर – डभरा) जिले के ब्लॉक मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़ीकोना में युवाओं द्वारा आगे आकर गांव में स्कूली बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं जो एक सराहनीय कदम है जहां शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार के तहत गांव की चौपालों में पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं तब से शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों द्वारा गांव में चौपालों बरामदे में पढ़ाई करा रहे हैं इसी में साथ दे रहे हैं

गांव के अलग अलग पारा टोला मोहल्ले के बरामदे…

गांव के युवा पीढ़ी ग्राम भेड़ीकोना के 15 से अधिक शिक्षित युवक व युवतिया जिसमें तुलसी साहू लक्ष्मी साहू बबलू साहू राजकुमार साहू सूरज केवट लक्ष्मण साहू इंद्र साहू विकास साहू मुकेश साहू उषा साहू प्रेम लाल साहू अशोक साहू तेजराम साहू सहित जो बी एस सी स्नातक एवं एम ए पास कर गांव में हैं ऐसे युवा वर्गों द्वारा गांव के छोटे-छोटे नौनिहालों को जो कक्षा पहली से पांचवी एवं छठवीं से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई कर रही हैं इन बच्चों को जब से गांव में स्कूल कोरोना वायरस के कारण बंद है तब से बच्चों को गांव के अलग अलग पारा टोला मोहल्ले के बरामदे आट पसार एवं दूसरे के घरों में बैठाकर रोज पढ़ाई करवा रहे हैं

स्कूली बच्चों को अंग्रेजी गणित विज्ञान व हिंदी विषय पर विशेष जोर दिया जा रहा

हम बता दें कि ग्राम भेड़ीकोना के शिक्षित युवक युवतियों द्वारा एक कदम आगे बढ़ते हुए गांव में शिक्षा दान कर रहे हैं हर स्कूली बच्चों को गांव के बरामदे गलियों में बैठा कर हर विषयों का पढ़ाई करा रहे हैं यहां तक कि बच्चों को होमवर्क कक्षा में फेस टू फेस प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका जवाब बच्चों द्वारा फराटे से दिया जा रहा है स्कूली बच्चों को अंग्रेजी गणित विज्ञान व हिंदी विषय पर विशेष जोर दिया जा रहा है सामान्य ज्ञान के साथ हर हप्ते टेस्ट भी लेते है

क्लास में छात्र छात्राओं द्वारा मास्क का उपयोग करते है सेनेटाइजर का नियमित कर रहे है

शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय के लगभग 88 बच्चो को बरामदे चबूतरे में युवाओं द्वारा पढ़ाई कराया जा रहा है जब से देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण जहां सरकार द्वारा स्कूल बंद किया गया है तब से युवाओं द्वारा पढ़ाई का बीड़ा उठाया है जो आज गांव में साकार हो रहा है रोज सुबह 9 से 12 बजे तक नियमित क्लास लेते हैं क्लास में छात्र छात्राओं द्वारा मास्क का उपयोग करते है सेनेटाइजर का नियमित कर रहे है सामाजिक दूरी का विशेष खयाल रखा जा रहा है। पढ़ाई कराने के बाद शाम को बच्चों को गांव में ट्यूशन भी निशुल्क दिया जाता है गांव में शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं इसके साथ ही दूसरे युवा वर्गों को लिए प्रेरणा दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *