पटना : बिहार में आज दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के दिग्गजों की रैली होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गया, रोहतास और भागलपुर में रैलियां करेंगे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार चुनाव के लिए पहली बार रैली करने मैदान में उतरेंगे। राहुल गांधी आज नवादा और भागलपुर में रैलियां करेंगे।
‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।’कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है।
आज बिहार में आपके बीच रहूँगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2020
नवादा में होने वाली रैली में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी होंगे। हालांकि रैली होने से पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर जदयू और भाजपा पर निशाना साधा दिया है। राहुल ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।
राहुल ने आगे लिखा कि कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं। बता दें कि बिहार चुनाव के लिए राहुल गांधी की यह पहली सभा होगी। कांग्रेस यहां 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और आरजेडी के साथ महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी है।