गांधीजी सत्य,अहिंसा,व सत्याग्रह के तो शास्त्रीजी सादगी, ईमानदारी, व कृषि सहित अन्नदाता के थे पुजारी – रँजना साहू

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : कोरोना संक्रमण के तेजी से बढते दुस्प्रभाव के कारण विधायक रँजना साहू ने समाजिक जागरूकता का संदेश के लिए पहल करते हुवे अपने कार्यालय में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा हरित क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी को पूजा-अर्चना कर श्रद्धा-सुमन,अर्पित की

देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तित्व की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक रँजना डिपेंद्र साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें संघर्ष की प्रेरणा देते हुए सत्य अहिंसा का हथियार प्रदान किया और यही हथियार आगे चलकर गांधी वादी विचारधारा के रूप में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष की सीढ़ी बन गई है एक दौर में गांधीजी विचारों के योद्धा बंद कर अनेक विचारधाराओं के जनक के रूप में युगो युगो तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

वही श्रीमती साहू ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सादगी का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहां है, कि वह अपने जीवन में सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किए उन्होंने एक बार जो ठान लिया उसे पूरा करके रहे चाहे रास्ते में कितना भी चुनौती व परेशानियों का सामना करना पड़ा हो इसलिए वे हमेशा मजबूत सिद्धांतों के प्रबल व अटूट वाहक के रूप में याद किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *