संतोष प्रधान,जांजगीर-चांपा : बड़ा हादसा टला, पामगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व जनपद अध्यक्ष के घर पर गिरा विशाल पीपल का पेड़ ,हादसे के वक़्त घर पर मौजूद था पूरा का पूरा परिवार ,विशाल पेड़ गिरने से उस मार्ग पर घण्टों तक आवागमन रहा बाधित ! जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पचरी में आज सुबह सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे मौजूद एक पीपल का बड़ा पेड़, पामगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व जनपद अध्यक्ष सम्मत सोनी के मकान में गिर गया, इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस वक्त उनका पूरा परिवार घर में मौजूद था, हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, इस हादसे से उनका मकान का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है,
इस हादसे को लेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष सम्मत सोनी का कहना है कि, वह पीपल के पेड़ को हटाने के लिए पिछले 1 साल से आवेदन कर रही थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया, और आज यह हादसा हो गया, वहीं इस हादसे के बाद सड़क पर घंटो तक आवागमन बाधित हो गया था, ग्रामीणों ने पामगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस टीम और पीडब्लूडी विभाग के द्वारा रास्ते से पेड़ को हटवाकर पुनः आवागमन शुरू करवाया गया है !