लखनऊ। शिया और सुन्नी मरकजी चांद कमेटी ने एलान किया है कि 20 अगस्त को मोहर्रम का चांद दिख गया है। इसलिए 21 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारीख होगी, जबकि 30 अगस्त को ‘यौम-ए-आशूरा’ होगा। मौलाना खालिद रशीद और मौलाना सैफ अब्बास ने इस बात का ऐलान किया है। वहीं लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मोहर्रम के बीच ताजियों को घर से ना ले जाने देने की इजाजत देने पर पुलिस से नाराजगी जाहिर की है। साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को ज्ञापन सौंपकर ताजिया ले जाने की इजाजत मांगी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती है तो वो अपनी गिरफ्तारी देंगे।