पटना : सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार में ठन गई है। बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर मामले में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर एक बड़ी जनभावना है लेकिन राज्य सरकार की अनिच्छा को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गबन और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईसीआर दर्ज कर सकती है। वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के मंत्री ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को विष कन्या करार दिया है।
विष कन्या है रिया: महेश्वर हजारी…
जनता दल यूनाइडेट (जदयू) नेता महेश्वर हजारी ने रिया चक्रवर्ती को सुपारी किलर करार दिया है। उन्होंने कहा कि रिया सुशांत की जिंदगी में एक सुपारी किलर के तौर पर आईं और उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाया। सुशांत के पैसे तक हस्तांतरित करवा लिए। अब साफ दिख रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। रिया चक्रवर्ती एक विष कन्या की तरह हैं जिसे साजिश के तहत सुशांत के पास भेजा गया था।
सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिहार सरकार…
वहीं दूसरी ओर इस मामले में बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कैविएट के साथ याचिका दाखिल की है। याचिका में राज्य सरकार का कहना है कि बिहार पुलिस द्वारा मामले की जांच को जारी रहने दिया जाए। सरकार ने रिया चक्रवर्ती की उस मांग का विरोध किया है जिसमें उनका कहना है कि जब तक शीर्ष अदालत में उनकी याचिका लंबित है तब तक बिहार पुलिस को आगे की जांच करने से रोका जाए।
रिया ने सुशांत के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप..
इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को पटना से मुंबई हस्तांतरित करने को लेकर सर्वोच्च अदालत में दाखिल याचिका में उन्होंने यह आरोप लगाए हैं। रिया का आरोप है कि पटना में एफआईआर दर्ज कराने में सुशांत के बहनोई एडीजी ओपी सिंह ने दबाव बनाया।
ईडी ने पटना पुलिस से मांगा विवरण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना पुलिस से सुशांत सिंह राजपूत की एफआईआर का विवरण मांगा है। सुशांत के पिता की एफआईआर में सुशांत के खाते से रिया चक्रवर्ती द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपये निकालने की बात कही गई थी। ईडी ने मामले में पैसे के लेन-देन को लेकर सारी जानकारी मांगी है।
सीबीआई को केस सौंपने की जरूरत नहीं: महाराष्ट्र गृह मंत्रालय…
महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय का कहना है कि बिहार पुलिस यहां आ सकती है क्योंकि वहां एक अलग शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है और हम ठीक से इसकी जांच करेंगे। मामले को सीबीआई को सौंपने की जरूरत नहीं है, महाराष्ट्र पुलिस जांच करने में सक्षम है।
पुलिस नहीं कर रही है सहयोग: ललित किशोर…
बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने सुशांत आत्महत्या मामले पर कहा कि जब भी एक राज्य से पुलिस दूसरे राज्य में जांच के लिए जाती है, तो संबंधित राज्य सरकार और अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए। इस मामले में, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (मुंबई पुलिस) सहयोग नहीं कर रहे हैं। बिहार सरकार ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की है (पटना से मुंबई में दर्ज एफआईआर के हस्तांतरण की मांग)। वकील मुकुल रोहतगी मामले से जुड़े हुए हैं।
बिहार पुलिस खंगाल रही है खाता…
बिहार पुलिस मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के खाते को खंगाल रही है। गुरुवार को बांद्रा के एक बैंक में पुलिस जांच के लिए पहुंची थी। बुधवार को भी सुशांत के खाते की जानकारी ली गई। वहीं सुशांत के पिता ने उच्चतम न्यायालय में कैविएट दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि उनका पक्ष सुने बिना अदालत कोई आदेश न दे।