रायगढ़ : एनटीपीसी रायकेरा के कांटाघर में तैनात 10 वीं वाहिनी के जवान पर शराब के नशे में गाली- गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ बलवा का अपराध पंजीबद्ध किया है।मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी रायकेरा के कांटाघर में तैनात जवान 10 वीं वाहिनी कंपनी के प्रताप खलखो को बीते शाम रायकेरा के सुभाष खडिय़ा, संजीव राठिया और उनके 3 साथी शराब खोरी कर कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर रहे थे।
सभी आरोपियों ने कर्मचारी को धमकाने की कोशिश की गई व सुभाष खडिय़ा द्वारा ड्यूटी पर तैनात प्रताप खलखो पर चाकू से वार किया गया,व उनके अन्य साथियों द्वारा मारपीट की गई।आरोपियों में से एक संजीव राठिया को गार्डों ने पकड़ लिया। संजीव राठिया के भागते वक्त गिरने के कारण उसे चोट भी आई। सुभाष खलखो को गंभीर चोट लगने के कारण, सर से खून भी बह रहा था। कर्मचारी प्रताप खलखो व आरोपी संजीव राठिया को घरघोड़ा हॉस्पिटल उपचार के लिए लाया गया।संजीव राठिया से भागने वालों का नाम पूछने पर सुभाष खडिया,दिलीप राठिया, दीपक, सुधीर बेहरा सभी को रायकेरा का रहने वाला बताया।जहां घरघोड़ा टीआई ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है…।