विपुल कनैया,राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे हुई मुस्लिम समाज की बैठक मे उक्त निर्णय लिया गया बैठक मे पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल, ए. डी. एम. मार्कण्डेय , नगर निगम कमिश्नर चन्द्रकांत कौशिक एसडीएम मुकेश रावटे नगर पुलिस आधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा सहित मुस्लिम समाज के विभिन्न मजिस्दो के पदाधिकारी मौजूद थे ।
इस मौके पर करोना संक्रमण के चलते शासन के दिशा निर्देश और वक्फ वोर्ड के व्दारा दी गई गाईड लाईन के आधार पर मस्जिस्दो मे नमाज अता करने का निर्णय लिया है । बकरीद के मौके पर कुर्बानी की परम्परा रही है ।बैठक मे समाज के लोगो ने घर पर हि कुर्बानी की रस्म अदा करने का फैसला लिया है ।और कुरबानी का हिस्सा अपने घर के आस पास हि बाटा जाये । इस मौके पर न तो ईदगाहों में नमाज अता करने लोग जुट पाएंगे और न ही कोई बकरीद की दावत दे सकेगा। मुस्लिम समाज के लोग अपने घर में सादगी से पर्व मनाएंगे।
मुस्लिम धर्मावाल्म्यियो के पदाधिकारीयो ने कहा कि प्रशासन एवं राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से जारी आदेश के तहत हि बकरीद का पर्व मनाने का फैसला लिया है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एहतियात बरतने और घर से बाहर न निकलने का निर्णय लिया है
ईद-ए-अजहा यानी बकरीद पर्व के संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि बकरीद में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।